विनोद दुबे, रायपुर। भिलाई की एक बेटी अमृता तालुकदार का मुंबई में पहला म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ है. एलबम को जी म्यूजिक कंपनी ने हाल ही मे रिलीज किया है. एलबम  रिलीज होते ही लाखों लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा और पसंद किया है. तिरुपति टेलीफिल्मस द्वारा निर्मित एल्बम तेरा साथ 12 जनवरी को रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही महज कुछ ही दिनों में दो लाख से ज्यादा लोगों ने एल्बम को देखा और अब इसके गाने शेयर कर रहे हैं.

भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली अमृता पिछले तीन सालों से मुंबई में रह रही हैं. अमृता न सिर्फ सिंगर हैं बल्कि वे गाने लिखती भी हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी अमृता ने दर्जन भर से ज्यादा सीरियल के लिए टाइटल सांग लिखे, कुछ में गाया भी तो वहीं कई फिल्मों में उन्होंने बैक ग्राउंड स्कोर भी गाया. जी टीवी के सीरियल संयुक्त में उन्होंने अमिताभ नारायण के साथ गाना गाया. इसके अलावा &Tv के सीरियल एक विवाह ऐसा भी में सौरभ जोशी और म्यूजिक डायरेक्टर व गायक निशांत सलील के साथ अपनी आवाज दी, स्टार प्लस चैनल के लिपसिंग बैटल में गाया है, डांस इंडिया डांस का टाइटल सांग और मोटिवेशनल सांग लिखा है, डांस चैम्पियन रियाल्टी शो के लिए उन्होंने गाना लिखा है और सिंगर जोजो के साथ गाया भी है. कलर्स चैनल के उड़ान सीरियल का गाना लिखा.

इसके अलावा अमृता ने छत्तीसगढ़ी एल्बम महुआ झड़े का 2014 में अपने बैंड सैल्वेशन रीगेंड के साथ मिलकर रॉक वर्जन निकाला. उनके इस रॉक वर्जन को छत्तीसगढ़ के कई बैंड ने फॉलो किया. अमृता का कहना है कि वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए भी गाना चाहती हैं वे जल्द ही छत्तीसगढ़ी गानों का रॉक वर्जन अपने साथियों के साथ निकालेंगी. वहीं उन्होंने एक इंग्लिश एल्बम सिल्की सैंड में गाना गाया.

इन फिल्मों में भी गाया

अमृता ने हिन्दी फिल्मों के लिए कई आडिशन टेस्ट दिए हैं उनमें से कुछ में गाने के लिए उनका चयन भी हो गया है. अमृता ने आशुतोष राणा अभिनीत द चिकन करी लॉ फिल्म के लिए गाना गया है. यह फिल्म एक बलात्कार जैसे सामाजिक बुराइयों पर बनी है. इसमें आशुतोष राना एक वकील का किरदार निभा रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा के लिए भी काम किया है. जिसमें मराठी, पंजाबी और गुजराती फिल्में शामिल हैं. मराठी फिल्म स्पंदन में केके और नीरज श्रीधर के साथ उनका गाए गाना की लोगों ने सराहना की. पंजाबी फिल्म “आतिशबाजी इश्क” में बैक ग्राउंड स्कोर में अपनी आवाज दी है. वहीं एक गुजराती फिल्म जो कि अभी निर्माणाधीन है फिल्म के गानों में अमृता ने अपनी आवाज दी है.

मुंबई में म्यूजिक टीचर की नौकरी

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अमृता ने बताया कि उन्होंने कीर्ति व्यास से क्लासिकल और सुगम दोनों की शिक्षा ली. उन्होंने बताया कि मुंबई में विशाल भारद्वाज के असिस्टेंट मयुख सरकार उन्हें काफी प्रोत्साहित किया, उनसे उन्होंने वेस्टर्न की ट्रेनिंग ली.

अमृता ने बताया कि शुरुआती दौर में मम्मी-पापा हर माता-पिता के जैसे नहीं चाहते थे कि वो उनसे दूर वो भी मुंबई जाएं.  लेकिन उनकी जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और उन्होंने मुंबई जाने की इजाजत दे दी हालांकि इसमें उनकी मां रिती तालुकदार का बाद में उन्हें काफी सपोर्ट मिला.

अमृता अपने पापा मनोज तालुकदार से 30 हजार रुपए लेकर मुंबई चली गईं. और यहां से उनका संघर्ष का सफर शुरु हुआ हालांकि मुंबई जाने से पहले उन्होंने अपने म्यूजिक टीचर के लिए अपना बायोडाटा मुंबई के स्कूलों में भेज दिया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही वो मुंबई गईं उन्हें म्यूजिक टीचर के रुप में 1 स्कूल में जॉब मिल गई और उन्होंने 1 साल तक वहां नौकरी की. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी. उसी दौरान म्यूजिक डॉयरेक्टर आदिल-प्रशांत की जोड़ी में से प्रशांत जो कि भिलाई में पले बढ़ें हैं और उनकी जोड़ी ने कई चर्चित सीरियलों में अपना संगीत दे चुकी है. जब उन्हें पता चला कि अमृता मुंबई में हैं तो उन्होंने कान्टेक्ट किया. अमृता से मुलाकात के बाद जब उन्हें पता चला कि अमृता गाने के अलावा लिखती भी हैं तो उन्होंने उन्हें अपने लिखने और गाने का मौका दिया. यहीं से अमृता की यात्रा को नई शुरुआत मिली.

अमृता का कहना है कि मुंबई में कान्टेक्ट ही नहीं हुनर ही काम आता है. अभी उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों के लिए आडिशन दिया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=V3dLcuv8sKI[/embedyt]