रायपुर। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का ठग ने फेसबुक पर क्लोन तैयार कर फेक आईडी बना लिया है. फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद चेटिंग करता है और लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा है. एसपी ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.

एसपी अभिषेक पल्लव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि फेसबुक पर फिर से मेरे नाम से फेक प्रोफाइल बना ली गई है. ठगी करने वाले पैसे भी मांग रहे हैं. इसलिए फर्जी फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आए, तो एक्सेप्ट न करें. 

 

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी एसपी का फेक फेसबुक आई बनाया गया हो. इससे पहले विधानसभा प्रमुख सचिव, कलेक्टर, एसपी, एएसआई समेत कई नामचीन लोगों के फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं.