मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल के चेंजिंग रूप में नर्स के वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया है. संभवतः छत्तीसगढ़ के अस्पताल में ऐसी करतूत का ये पहला मामला बताया जा रहा है. इस मामले में जिम्मेदारों ने जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

दरअसल, भिलाई के पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में नर्सिंग चेंजिंग रूम में चेंजिंग रूम में नर्स का चोरी-छुपके वीडियो बनाने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोपी को पकड़कर मोबाइल जप्त कर लिया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है.

जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान आईसीयू में चेंजिंग रूम में आरोपी अटेंडेंट ने नर्स का मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इस दौरान एक नर्सिंग स्टाफ प्रीत ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसका फोन छीनकर प्रबंधन को सौंप दिया. 

जब युवक वीडियो बना रहा था उसी दौरान एक नर्सिंग स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उनसे उसका मोबाइल छीनकर हॉस्पिटल प्रबंधन को दे दिया। प्रबंधन ने आनन-फानन में नर्स और उसके परिवार से बात की। इसके बाद नर्स को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन उसने बदनामी के डर से एफआईआर नहीं की है।

प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की और कमेटी ने पीड़िता और उसके परिजन से चर्चा की है. कमेटी ने पीड़िता और उसके परिवार को सलाह दी कि वे इसकी रिपोर्ट पुलिस से करें. प्रीत और उसके परिजनों ने अब तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है.