रायपुर. छत्तीसगढ़ के आर्गालाइफ प्रोडक्ट्स को अपने स्टार्टअप के कारण भारत सरकार से 25 लाख रूपए का ग्रांट मिला है. इसकी कड़ी में ऑर्गालाइफ को इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर के रफ्तार एग्रीबिजनेस इन्क्यूबेटर (राबी) से एफिलेटेड होने के साथ-साथ उनके स्टार्टअप को 25 लाख रूपए का ग्रांट स्वीकृत हुआ है.
कंपनी के संस्थापक उमेश बंसी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय आईजीकेवी-राबी की पूरी टीम और खास करके डॉ. हुलास पाठक (हेड व सीईओ आईजीकेवी राबी) को मिलता है. उन्होंने बताया कि डॉ. हुलास पाठक के मार्ग दर्शन और आईजीकेवी-राबी से जुड़ें बहुत से एक्सपर्ट्स की क्लासेस अटेन्ड करतें हुए वो आज ऑर्गालाइफ को लोगों के सामने ला खड़ा कर पाए हैं. उमेश ने कहा कि एक अच्छे स्टार्टअप की स्थापना का आधार वह समाधान होता है जो मौजूदा समस्या का हल कर रहा हो यह सुनिश्चित करें की समस्या बड़ी हो, कोई भी व्यक्ति अकेले स्टार्टअप की शुरुआत तो कर सकता हैं पर उसे बड़ा करने के लिए उसे एक अच्छी टीम और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती हैं.