छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने आज राजधानी रायपुर में रीजनल लेवल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मुंबई, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के छात्रों ने अपनी भागीदारी दिखाई. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन की पारुल कंसल्टेंट (आईईसी और एमएस) ने भी हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. खेमराज सोनवानी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को बधाई दी.

संयुक्त संचालक वित्त पूजा मिश्रा और संयुक्त संचालक आईईसी ने क्विज प्रतियोगिता की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी दी. निर्णायक मंडल में हाशिम खान, उपसंचालक और कविता पटेल, पाथ शामिल थे जिन्होंने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया. मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. शबाना सिद्दीकी ने निभाई.

क्विज प्रतियोगिता में बिहार राज्य की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुंबई ने द्वितीय और छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र को सांत्वना पुरस्कार मिला. पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 30,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 20,000 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपये की राशि दी गई.

इस आयोजन में संबंधित राज्यों के एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी, नोडल शिक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.