अमेरिका। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की धूम अमेरिका और कनाडा में रही. अमेरिका और कनाडा के विभिन्न शहरों में रहने वाले छत्तीसगढ़ियों ने धूमधाम से दीपावली और राज स्थापना दिवस को मनाया. प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के संगठन नाचा की ओर से राज्योत्सव के मौके पर न्यूयॉर्क, शिकागो, अटलांटा, सिएटल, कैलिफोर्निया, टोरंटो कनाडा कई बड़ी सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर डिप्टी कॉन्सल जनरलशत्रुघ्न सिन्हा छत्तीसगढ़ दिवस के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से हो रही प्रगति की सराहना की. उन्होंने यूएसए में छत्तीसगढ़ दिवस की मेजबानी के लिए सभी नाचा के टीमों को भी बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकारी अन्य समुदायों को दी जानी चाहिए ताकि वे उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों की भी सराहना कर सकें.
नाचा शिकागों की टीम ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली में स्थापना दिवस और दिवाली मनाई. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खाद्य पदार्थ परोसे गए. छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीय इस आयोजन को देखकर बहुत खुश हुए, जहाँ वे विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत् हैं. छत्तीसगढ़ एनआरआई महिलाओं ने स्वयं खाना बनाया और 100 से अधिक परिवारों की सेवा की.
एनएसीएचए सिएटल, बे एरिया (कैलिफोर्निया), अटलांटा, टोरंटो कनाडा की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई प्रवासी भारतीयों के साथ इस कार्यक्रम की मेजबानी की. आयोजकों में घनी साहू, सोनू जोशी, लक्ष्मण साहू, वंदना डडसेना, शशि साहू, लखमी लालवानी, शंकर फतवानी, निर्मल साहू, अभिजीत जोशी, प्रशांत बंसल, गुंजन राव, गौरव अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, दीपाली सरावगी, रचनी, राची आदि शामिल हैं. , अविनाश देवांगन, देवनारायण साहू, बंटी बनवित, वृंदा निलेश, राहुल गुप्ता, उमा जोशी, पर्ल विल्सन, रूही उपाध्याय, अमित झा, जयंत जेठमल, विभाश्री साहू, अभिषेक अग्रवाल, शिल्पा सथू, डॉली शर्मा, राजश्री मुंडियार, मनीष दुबे, चमन साहू, रावण साहू, रवि साहू , शत्रुधन तामस्कर. नाचा की टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक एनआरआई शामिल हुए
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uQRkRJBj3Fo[/embedyt][soliloquy id=”94158″]