रायपुर। आज यानी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है. पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव समेत अन्य नेताओं ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. Read More – CG ELECTION 2023 : सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी भी रहे मौजूद
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाइयों और बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यहां के लोगों की जीवंतता इसे एक विशेष राज्य बनाती है. इस राज्य की संस्कृति को समृद्ध बनाने में हमारे आदिवासी समुदायों का बहुत ही अहम योगदान है. प्रदेश की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. मैं प्राकृतिक और सांस्कृतिक वैभव से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
राज्य स्थापना दिवस पर सीएम भूपेश बघेन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल 24वां राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना. हमर पुरखा मन जेन सपना देखे रिहिस, जेन संघर्ष करे रिहिस, सुग्घर छत्तीसगढ़ के संकल्प लेके ओमन के देखाए रद्दा म चलत हमन पांच बछर म हर छत्तीसगढ़िया के जीवन म बदलाव लाए के काम करे हन. आज छत्तीसगढ़ के संग-संग पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश अऊ लक्षद्वीप संघ घलो अपन स्थापना दिवस मनावत हे. ए अवसर म मैं ये राज्य मन के जम्मो जनता मन ल घलो बधई देवत हंव.
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा, जम्मो प्रदेशवासी भाई-बहिनी मन ल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा गाड़ा बधई. आज हमर छत्तीसगढ़ 23 बछर के युवा छत्तीसगढ़ नव उमंग अऊ जोश के साथ विकास के रद्दा म आगु बढ़े बर तैयार हे, आप सब्बो के सहयोग से हमर परदेश खूब तरक़्क़ी करए अईसने कामना हे.
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, आज राज्य स्थापना की 24वां स्थापना दिवस है. सभी भाई बहनों को राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. अटल बिहारी वाजपेई ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य बना कर दिया है. आज उन सभी को नमन करने का दिन है.
देखें वीडियो-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट कर लिखा, जय जोहार.. जय छत्तीसगढ़, जम्मो प्रदेशवासी भाई-बहिनी मन ला हमर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अउ सुभकामना. आवव हम सब्बों झन हमर पुरखा के सपना के छत्तीसगढ़ बनाबो…गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, “छत्तीसगढ़िया,सबले बढ़िया”.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक