रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों को राज्य शासन के द्वारा लगातार राज्य सम्मान निधि पेंशन राशि दी जा रही है.
गौरतलब है कि शहीद वीर नारायण सिंह के वंशज चन्द्रभान सिंह और जीराबाई को 24 जनवरी 1984 से प्रतिमाह एक हजार रूपए की राज्य सम्मान निधि दी जा रही है. राज्य शासन के आदेश अनुसार शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों राजेन्द्र सिंह दीवान, नरेन्द्र सिंह दीवान को प्रतिमाह एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता उनके जीवनकाल तक स्वीकृत की गई है. छत्तीसगढ़ महालेखाकार से पेंशन निधि स्वीकृति के बाद नवंबर 2020 तक का भुगतान किया जा चुका है. वहीं सुभान सिंह दीवान का छत्तीसगढ़ महालेखाकार से पेंशन प्राधिकार पत्र अपेक्षित है.
इसके अतिरिक्त शहीद गुलाब सिंह वर्मा की आश्रित हेम बाई वर्मा, शहीद जनक लाल तिवारी की आश्रित रामकली बाई तिवारी और शहीद विश्राम सिंह की आश्रित रूखमणी वर्मा को भी राज्य सम्मान निधि से लगातार पेंशन प्रदान की जा रही है.