रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर संगठन प्रवास पर 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि वे 24 अप्रैल को रायपुर आएंगे। वे प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रायपुर ग्रामीण जिला की बैठक लेंगे. सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल रहेंगे. जहां वे मिशन 2023 की रणनीति बनाएंगे.

केदार कश्यप ने बताया कि माथुर 25 अप्रैल को सुबह विस्तारक प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देंगे। वे दोपहर 12 दुर्ग में शहर विधानसभा की बैठक लेंगे। माथुर अपरान्ह से शाम तक दुर्ग संभागीय बैठक में मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद कांकेर रवाना होंगे।

इसके अलावा 26 अप्रैल को सुबह माथुर कांकेर से जगदलपुर रवाना होंगे। दोपहर जिला भाजपा कार्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे। मंदिर दर्शन के उपरांत दोपहर से संध्या 5 तक वे बस्तर संभाग की संगठन बैठक लेंगे। इसके बाद जगदलपुर विधानसभा की संगठन बैठक में मार्गदर्शन देंगे। बैठक के बाद माथुर चित्रकोट प्रस्थान करेंगे।

केदार कश्यप ने बताया 27 अप्रैल को दंतेवाड़ा प्रस्थान करेंगे, जहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की संगठन बैठक में मार्गदर्शन देंगे। माथुर दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाएंगे और चित्रकोट विधानसभा की संगठन बैठक लेंगे। 28 अप्रैल को कोंडागांव पहुंचेंगे। कोंडागांव जिला कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

कश्यप ने बताया कि इसके बाद माथुर कांकेर में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में मार्गदर्शन देंगे। 29 अप्रैल को प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे। माथुर विधानसभा की बैठक लेने गए प्रमुख लोगों की बैठक भी लेंगे।

माथुर 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बोरियाकला रायपुर से प्रस्थान कर मन की बात कार्यक्रम के लिए आरंग विधानसभा जाएंगे। वे रायपुर ग्रामीण जिला के भानसोज में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रात्रि में स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus