रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी ओपन परीक्षा अगस्त 2019 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है. एकीकृत भवन के सभाकक्ष में प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिन विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं दी थीं वे लोग छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत 13 हजार 858 विद्यार्थियों में से 13 हजार 784 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 13 हजार 776 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. प्रथम श्रेणी में 67, द्वितीय श्रेणी में 904, तृतीय श्रेणी में 3 हजार 104 और 210 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में पास हुए. परीक्षा में 4 हजार 285 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो घोषित परीक्षाफल का 31.10 प्रतिशत है. इसमें 29.54 प्रतिशत बालक और 33.44 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं.
हायर सेकण्डरी परीक्षा में पंजीकृत 12 हजार 146 विद्यार्थियों में से 12 हजार 89 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सात परीक्षार्थियों का परीक्षाफल नकल प्रकरण और अन्य विभिन्न कारणों से रोका गया है. आरटीडी योजना के अंतर्गत एक हजार 475 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, शेष 10 हजार 607 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. प्रथम श्रेणी में 137, द्वितीय श्रेणी में 1050, तृतीय श्रेणी में 2182 और 170 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में प्राप्त हुए. परीक्षा में तीन हजार 539 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो घोषित परीक्षाफल का 33.36 प्रतिशत है। इसमें 32.33 प्रतिशत बालक और 34.67 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि पढ़ाई से वंचित रह गए व्यक्तियों के लिए राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल होने का 9 बार अवसर मिलता है. परीक्षा साल में दो बार होती है. कक्षा दसवीं की परीक्षा में 14 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.