रायपुर। पॉवर कट को लेकर एक निजी चैनल के खुलासे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. कांग्रेस ने इस मामले में अधिकारियों को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. वहीं विभाग ने मामले को लेकर शिकायतों को बेहद गंभीरता से लिया है. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चैयरमेन इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने प्राथमिक तौर लापरवाह पाए गए 5 जूनियर इंजिनियरों को निलंबित कर दिया है.
जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें- सरकंडा(बिलासपुर) के डोमेन्द्र कुमार साहू, भिलाई(चरौदा) के सहायक अभियंता महेशवर टंडन और कटघोरा के कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार साहू शामिल हैं. निलंबन के साथ इन अधिकारियों को क्रमशः सुकमा, बीजापुर तथा दंतेवाड़ा में मुख्यालय में अटैच कर दिया है. वहीं दो दिन पूर्व कटघोरा एवं देवरी क्षेत्र (बालोद) में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता नारायण प्रसाद सोनी एवं सुनील कुमार ठाकुर का भी निलंबन किया गया था.
पाॅवर कंपनी के चैयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कि कार्य में कोताही करने वाले अभियंताओं की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. अगर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन नहीं करेंगे, उपभोक्ता को सेवा देने मेें कोताही बरतेंगे, तो फिर बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जा सकती है.
वहीं चैयरमेन शुक्ला और प्रबंध निदेशक मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने आज प्रदेशभर के कार्यपालक निदेशक से लेकर कनिष्ठ अभियंता स्तर के कार्यों की समीक्षा भी की. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम में सुधार लाने सख्त हिदायत दी है.