सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है. इसकी तिथि खत्म हो गई थी, लेकिन छात्रों की परेशानी को देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है. छात्र अब 28 फरवरी तक प्रवेश ले सकेंगे.

पहले 15 फरवरी तक तारीख तय की गई थी. कोरोना को देखते हुए निर्णय लिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश सभी संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी हुआ है.

छात्रों को हो रही थी परेशानी

लोक शिक्षण संचालक डॉ जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 देखते हुए प्रदेश शासकीय एवं अशासकीय स्कलों में 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए 15 फरवरी तक समय दिया गया था, लेकिन लगातार बच्चों की सूचना मिल रही थी कि कई स्कूलों में प्रवेश लेने से कई बच्चे वंचित हो गए हैं, और प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है, इसलिए छत्तीसगढ़ शासन लोक शिक्षण विभाग ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए अब 28 फरवरी तय किया गया है. अब वंचित विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. इसके लिए सभी संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है.