सत्या राजपूत, रायपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा कदम उठाते हुए दो दिन के टेस्टिंग किट की सप्लाई रोक लगाी है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मंत्री ने अधिकारियों से पचीस हजार किट के गुणवत्ता परखने के बाद ही आगे की डिमांड की आपूर्ति करने को कहा है. बता दें कि पचास हज़ार किट अभी आना बाक़ी है. छत्तीसगढ़ ने कई राज्यों में रोक के बाद गुणवत्ता चेक के लिए दो दिन के लिए किट सप्लाई को रोका है. इसके अलावा टेंडर कम्पनी को छूट देते हुए सही समय में सप्लाई नहीं कर पाने पर कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया गया है.
टेस्टिंग किट को लेकर सिंहदेव ने कहा कि अभी 25000 किट का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें से ज़्यादातर कटघोरा गया भेजा गया है. ICMR की लिखित में जो गाइडलाइन आई है, उसके हिसाब से टेस्टिंग किया जाएगा. अगर किट में कोई गड़बड़ी आती है तो आने वाले दिनों में बचे हुए किट की खरीदी नहीं की जाएगी.
उन्होंने बताया कि कई राज्यों ने टेस्टिंग किट पर रोक लगा दी है इसीलिए दो दिन के लिए टेस्टिंग किट सप्लाई को रोका गया है. दो दिनों में पता चल जाएगा की सप्लाई के मानक में है कि नहीं. अगर गुणवत्ताहीन होगा तो एक साथ ख़रीदी करके जनता के पैसा को बरबाद क्यों किया जाए. पहले परख लें उसके बाद बाकी बचे डिमांड का सप्लाई होगा.
मंत्री ने पीएम मोदी से चर्चा को लेकर कहा कि आज 9 राज्यों के सीएम से ही पीएम की चर्चा थी, जिसमें छत्तीसगढ़ शामिल नहीं था. पीएम ने कहा कि कोरोना हमारे बीच रहेगा. लॉकडाउन को अपने जीवन का हिस्से के रूप में अपना कर चलना होगा, और नियमों का और कड़ाई से पालन करना हमें जरूरी है.
उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में रहने के बाद हमें जागरूकता लाने बेहद ज़रूरी है. तभी कोरोना से दूरी बनाए जा सकती है. कोरोना को सामाजिक धब्बे के रूप में नहीं लेना चाहिए. सामान्य चिकित्सकीय व्यवस्थाएं बाधित न हो यह हमारी जिम्मेदारी रहेगी.
पीएम ने ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन में लिए अलग-अलग नीति बनाने की बात कही है. पीएम ने लॉक डाउन को कही भी शिथिल करने की बात नहीं कही है. सामाजिक स्थानों पर 2 मीटर की दूरी और मास्क नहीं लगाया गया तो कभी भी ग्रीन ज़ोन ऑरेंज में बदल सकता है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के जो बाहर रहने वाले लोग हैं, उनकी भी चिंता की जा रही हैं. जल्द ही इस परेशानी को दूर करने की जानकारी मुख्यमंत्री दे सकते हैं.