दिलशाद अहमद,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सहायक उप निरीक्षक (ASI) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एएसआई अपने ही थाना प्रभारी (TI) और पूरे स्टॉप पर मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भावना गुप्ता ने मारपीट की घटना को सिरे से नकार दिया है. वहीं सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

दरअसल यह वीडियो दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्र चांदनी बिहारपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) कमल किशोर का है. जिसने चांदनी थाना प्रभारी (TI) पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने अपने शरीर पर लगे चोट के निशान को भी दिखाया. ASI वीडियो में कह रहा है कि यह चोट टीआई और थाने के स्टॉप ने उसे पहुंचाया है. थाने में मुझे पटक-पटक कर मारा गया है. चेहरे से खून भी निकल रहा है. अपने साथ हुए वाक्या को बयां कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मामले में एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि 28 अगस्त को सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर को निलंबित कर दिया गया है. ASI ने थाना प्रभारी (TI) और अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. अनुशासनहीनता बरती थी. थाना प्रभारी ने पहले ही इसकी शिकायत की थी.

एसपी ने आगे कहा कि इस मामले में एसडीओपी प्रेमनगर को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. जांच में तथ्य सही पाए जाने पर सहायक उप निरीक्षक को अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. मामले में विभागीय जांच बैठा दी गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.

https://youtu.be/j0bQTcnghho

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus