दिलशाद अहमद,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिछले तीन दिन से लापता बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. मंगलवार की सुबह ग्राम विशालपुर के रेडी पहरी चौक के पास भाजता नेता शिवचरण की लाश टुकड़ों में बरामद हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता शिवचरण काशी के बेटे ने शनिवार देर रात बिहारपुर क्षेत्र के पासल चौक में गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की थी. उस दिन ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी थी. पासल चौक के पास भाजपा नेता की बाइक, कपड़ा, कागजात और खून के धब्बे मिले थे.
मृतक शिवचरण काशी भाजपा किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष था. हत्यारों ने पहले मृतक को गोली मारी और उसके बाद उसके सिर को काटकर जंगल में फेंक दिया. हत्या की वजह जमीन विवाद है. पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर और हथियार भी जब्त किया है.