रामकुमार यादव,सरगुजा। कहते हैं ‘हाथी सबका साथी’ होता है. लेकिन यही हाथी लोगों की जान ले रहे हैं. उनके घर तबाह कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा के मैनपाट में हाथियों का आतंक है. हाथियों ने ग्रामीणों के घर तोड़ दिए, जिस कारण ग्रामीण पेड़ में आशियाना बनाकर रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के आशियाने को हाथियों ने उजाड़ दिया है, अब वो जाएं तो जाएं कहां. शासन-प्रशासन लाख दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं.
दरअसल मैनपाट वन परिक्षेत्र में महीनों ने 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. पिछले एक महीने में हाथियों ने 2 दर्जन से अधिक घरों को तबाह कर दिया है. जुलाई महीने में ही सरगुजा के 3 लोगों को हाथियों ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. दो बेजुबान जानवरों को भी हाथियों ने कुचल कर मार डाला. वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद तो है, लेकिन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
मंगलवार की रात हाथियों के दल ने मैनपाट और बोरो रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले रामबली यादव, हरि विलास यादव, बसंती यादव और धर्मराज यादव के घरों को छतिग्रस्त कर दिया. खेतों में लगे फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. जिससे सभी लोग परेशान है. वन विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठाते नजर आ रहे हैं. हाथियों का दल घरों को निशाना बना रहे हैं.
इसके अलावा ग्राम कछार निवासी बाल भगवान, राम गोपाल, देवनाथ चंद्र, अमरनाथ, रघुनाथ, बसंती, अयोध्या मनीराम यादव और विश्वनाथ सहित कई व्यक्तियों के आशियाने हाथियों ने तोड़ दिया है. आशियाना तबाह होने से ग्रामीण परेशान हैं, उनका रहने का कोई जगह नहीं मिला, तो वो पेड़ में ही अपना आशियाना तरासने लगे. जिससे उन्हें हाथियों से बचने और छत का सहारा मिल जाए. ग्रामवासी रतजगा करने पर मजबूर हैं. कई ग्रामीण पेड़ों में अपना ठिकाना बना कर रह रहे हैं.
इस मामले में सरगुजा कलेक्टर संजीव झा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है. जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाथियों की वजह से बेघर हुए ग्रामीणों को बारिश के मौसम में दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. हाथियों के बढ़ते आतंक से मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. वन विभाग की हर योजना हाथी प्रभावित क्षेत्र में दम तोड़ती दिख रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक