रामकुमार यादव, सरगुजा। जिले के खलीबा जंगल में आज एक पेड़ से युवती का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम सरपंच से घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है

बता दें कि मृतका के पास से एक मोबाइल और बैग बरामद हुआ है, जिसमें मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती की पहचान निशा (उम्र 19 साल) निवासी अंबिकापुर के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि बैग से एक युवक की तस्वीर और एक पाव शराब भी बरामद की गई है। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।

गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H