रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा शहर का मैनपाट अपनी खूबसूरती को लेकर ही लोगों को आकर्षित करता है. बारिश का मौसम आते ही यहां का नजारा देखने लायक होता है. यह दृश्य सबका मन मोह लेता और लोग इसकी ओर खींचे चले आते हैं.

जब भी आप यहां की हरे-भरे पेड़ों के बीच टेढ़ी-मेढ़ी चढ़ाईवाली घुमावदार सड़क से होकर मैनपाट पहुंचते हैं, तो आंखों को सुकून मिलता है. मैनपाट एक छोटा सा गांव है, जो अंबिकापुर से करीब 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. मैनपाट वैसे तो अपनी वादियों को लेकर प्रदेश भर में चर्चित है. झमाझम बारिश का सबसे ज्यादा असर मैनपाट में रहता है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडी भी यही पड़ती है.

इस दौरान टाइगर प्वांइट झरने से पानी के नीचे गिरते इसका टकराव जब पत्थरों से होता है, तो वह फुहारों का रूप ले लेता है, जो बड़ा ही मनमोहक दृश्य होता है. इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ मैनपाट में जुटने लगती है.