चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाइन फ्लू की चपेट में है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हो गई है। जिसमें कि अकेले दुर्ग में 6 लोग दम तोड़ चुके हैं।

सोमवार को राजधानी के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान 1 डाक्टर ने दम तोड़ दिया। मृतक डॉक्टर का नाम राकेश कोठारी है वे दुर्ग के रहने वाले थे। डॉ कोठारी खुद शिशु रोग विशेषज्ञ थे। स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए वे खुद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

जहां उनकी तबियत लगातार बिगड़ते जा रही थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 15 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं मई से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में इनकी हुई है मौत

  1. अंजली सोनी
  2. चंद्रभान ठाकुर
  3. किशन ठाकुर
  4. कृष्णा प्रसाद
  5. हेमंत मानिकपुरी
  6. डॉ राकेश कोठारी