रायपुर। तखतपुर के मेड़पार गाँव में 50 से अधिक गायों की मौत मामले में अब गौ सेवा आयोग ने संज्ञान ले लिया है. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने अधिकारियों से मामले में पूरी जानकारी ली है. वहीं उन्होंने आयोग की एक टीम को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है.

महंत ने कहा कि इस मामले में हर स्तर पर जाँच की जाएगी. यह एक गंभीर लापरवाही है. इस मामले में जाँच कर रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इसके साथ ही सभी गौशालाओं, गौठानों को लेकर भी व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आयोग की टीम समय-समय गौशालाओं और गौठानों का निरीक्षण करती रहेगी.

वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जाँच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह मौके पर पहुँची थी. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है. गाँव वालों से बातचीत की है. विधायक की ओर से भी रिपोर्ट हमें मिलेगी. फिलहाल इस मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा गया है.

आपको बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के मेड़पार गाँव स्थित अस्थाई गौठान में 50 गायों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. चानक मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. पंचायत की ओर से घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.हमारे स्थानीय संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक मेड़पार पंचायत की ओर से अवारा मवेशियों को रखने के लिए एक पुराने जर्जर भवन को अस्थाई गौठान में तब्दील कर दिया गया था. जहाँ 100 से अधिक मवेशी रखे गए हैं. अब सूचना ये है कि 50 अधिक मवेशियों की अचानक मौत हो गई है. मृत पाय गए मवेशियों में अधितकर गाय हैं.