बिलासपुर। शादी के झांसे में फंसकर शिक्षिका ने अपनी इज्जत गंवा दी. दो साल बाद जब युवक ने शादी से इंकार कर मिलना-जुलना ही छोड़ दिया तब युवती को छले जाने का अहसास हुआ. थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से शिक्षिका ने 21 मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम तुलसी निवासी अजय टण्डन से मोबाइल फोन के जरिए सम्पर्क हुआ. आरोपी अजय टण्डन उसके घर आने-जाने लगा. इस दौरान 1 जुलाई 2020 को आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबध बनाया, और उसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा. लॉकडाउन होने से विवाह नहीं हो सका था. इसके बाद 31 मार्च 2022 को शिक्षिका के शादी करने के लिए कहने पर आरोपी ने सीधे इंकार करते हुए उसके घर आना-जाना बंद कर दिया है.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना में अजय कुमार टण्डन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर 12 घंटों के भीतर उसे जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तुलसी से पकड़ कर थाना लाया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिशचन्द्र ताण्डेकर, उप निरीक्षक एचआर यद, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक प्रमोद सिंह, लालबहादुर कुर्रे, अविनाश कश्यप और अन्य का योगदान रहा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक