रायपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारी बीते 11 दिनों से आंदोलनरत हैं. मंत्री बंगले के घेराव के दौरान संविदा कर्मियों की गिरफ्तार की गई है. संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण नहीं किए जाने पर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा ने बयान जारी कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले में ठोस निर्णय लेते हुए राज्य के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की माँगों को पूर्ण करने की अपील की है. इसके साथ ही मांग पूर्ण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों द्वारा विरोध किए जाने की बात कही है.

हेमंत कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, जिस पर मध्य प्रदेश सरकार का रुख सकारात्मक नहीं है. कर्मचारियों की जायज मांगों के बावजूद कर्मचारियों को बर्बरतापूर्वक गिरफ्तार किया गया है. पूरे भारत में जिस प्रकार से कोरोना काल में इन्होंने कार्य किया, उसकी प्रशंसा समाज के हर वर्ग ने की है. इस लिहाज से नियमितीकरण की मांग को तत्काल पूर्ण किया जाना चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक