रायपुर- छत्तीसगढ़ में तबादलों पर लगी रोक जल्द हटेगी. भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने बयान में यह कहा है कि बीते साल कोरोना की वजह से तबादलों पर रोक नहीं हटाई जा सकी थी, लिहाजा जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा.
रविंद्र चौबे ने कहा कि बीते साल हालातों की वजह से तबादले नहीं किए गए थे. कई अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान रिटायर भी हुए हैं. चौबे ने अपने बयान में कहा कि, नई तबादला नीति पर अप्रैल में चर्चा होगी. कैबिनेट पर मुहर लगने के बाद इसे लागू किया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल कोरोना संकट के बीच भूपेश सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तबादलों पर रोक लगाई थी. यह रोक वित्त विभाग के प्रस्ताव के बाद लगाया गया था. वित्त ने तबादलों पर होने वाले खर्च का बोझ उठाने से मना कर दिया था.