रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है. राज्य शासन की तरफ से उठाए जा रहे प्रभावी कदमों से पॉजिविटी दर में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है. अभी प्रदेश की पॉजिटिविटी दर घटकर 5.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

पिछले दो महीने के दौरान यह संक्रमण का सबसे कम दर है. पिछली बार 24 मार्च को पॉजिटिविटी दर 5.64 प्रतिशत थी. अभी प्रदेश के 28 में से 25 जिलों में संक्रमण की दर 2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत के बीच है. कोरोना महामारी संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने यह जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें-

जानें कहां कितने % पॉजिटिविटी दर

  • 24 मई को कांकेर, नारायणपुर और सुकमा जिले में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत रही है.
  • दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम और सुकमा में अभी पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत है.
  • कोरबा और सरगुजा में 4 प्रतिशत है.
  • रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जशपुर में 5 प्रतिशत है.
  • बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, मुंगेली, बस्तर और दंतेवाड़ा में 6 प्रतिशत है.
  • कोंडागांव में 7 प्रतिशत है.
  • गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरिया और बलरामपुर-रामानुजगंज में पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material