सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. दुर्ग-भिलाई के तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से शिकायत की है. उन्होंने तृतीय लिंग बोर्ड की मेंबर कंचन सेंद्रे को हटाने की मांग की है.
बेचा जा रहा सरकारी राशन
तृतीय लिंग समुदाय का आरोप है कि सरकारी राशन का वितरण अन्य समुदाय के लोगों को किया जा रहा है. उन्हें दी जाने वाले सरकारी राशन को बेचा जा रहा है. थर्ड जेंडर समुदाय को मिलने वाले आवास को भी रद्द करा दिया गया है. कंचन सेंद्रे के खिलाफ समुदाय के लोगों ने की शिकायत की है.
कंचन सेंद्रे समुदाय के लोगों को कर रही गुमराह
पूजा चौधरी ने बताया कि प्रशासन की कोई भी योजना थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को उपलब्ध नहीं हो रही है. सरकार की काफी योजनाएं हमारे समुदाय के लोगों को मिल रही है, लेकिन हमें नहीं मिल रही है. तृतीय लिंग बोर्ड की मेंबर कंचन सेंद्रे ने समुदाय के लोगों को गुमराह करके रखा है. शासन से उपलब्ध जो सुविधाएं मिलती है, वो हम तक पहुंचने नहीं देती है.
आवास के लिए लिस्ट में आए नाम को करा दिया रद्द
उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से कोरोना काल के समय में अलग-अलग संस्थाओं और कई अधिकारियों ने तृतीय लिंग समुदाय को सूखा राशन दिया, वो भी नहीं मिला. समुदाय से 14 लोगों के आवास के लिए लिस्ट में नाम आ गया था. जिसे कंचन सेंद्रे ने निगम के अधिकारियों को बोलकर रद्द करवा दिया है. उसे पद से जल्द हटाने मांग की है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक