बिलासपुर. शराब के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना 4 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. SSP पारुल माथुर ने शिकायत मिलने पर चारों पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया. चारों पुलिसकर्मी पचपेढ़ी थाना में पदस्थ थे.
मिली जानकारी के अनुसार घटना पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के मनवा गांव की है, जहां एक सप्ताह पहले मुखबिर से सूचना मिलने पर चार पुलिसकर्मी अवैध शराब पकड़ने गए थे. वहां उन्होंने एक ग्रामीण के घर दबिश देकर शराब की तलाशी ली. ग्रामीण की शिकायत के अनुसार घर मे तलाशी लेने पर शराब नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने अपने साथ लायी शराब की बोतलो को घर मे रख कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर दी.
ग्रामीण के घर पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई कार्यवाही का घर की एक महिला ने वीडियो बना लिया था. वीडियो में महिला भैया हमारे घर में तो कुछ नहीं मिला है, फिर बाहर से शराब लाकर क्यों फंसा रहे हो. वीडियो में महिला के अनुसार पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी की डिक्की में शराब की बोतलें लेकर आये थे. हालांकि वायरल वीडियो में एसा कोई भी कृत्य पुलिसकर्मियों द्वारा करता हुआ नहीं रिकार्ड हुआ है.
बहरहाल एसएसपी पारुल माथुर ने शराब के बड़े मामले में फंसाने की धमकी देने की शिकायत प्राप्त होने पर मामले को गम्भीरता से लिया और पचपेढ़ी थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 226 भानुप्रताप डहरिया, आरक्षक क्रमांक 1139 चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक क्रमांक 1488 शिवधन बंजारे, आरक्षक क्रमांक 922 सद्दाम पाटले को लाईन अटैच कर दिया है.
इसके साथ ही एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित बघेल को एक सप्ताह के भीतर जांच कर जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं. ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी पचपेढ़ी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की थी जिसके बाद पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी ने तत्कालीन पचपेढ़ी टीआई सुनील तिर्की को लाईन अटैच कर दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें