बिलासपुर. न्यायधानी (Bilaspur ) में नशे के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस ने 70 लाख रुपये से अधिक के नशीले पदार्थों को जब्त किया है. पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 75 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

  जानकारी के अनुसार पिछले तीन माह में न्यायधानी (Bilaspur ) की नारकोटिक्स टीम व एंटी सायबर व क्राइम टीम के अलावा थानों की पुलिस टीम ने लगातार नशीले पदार्थ टेबलेट,इंजेक्शन,सिरप,ब्राउन शुगर,एमडीएमए एवं गांजा जब्त किया है.

तीन दर्जन से अधिक प्रकरण बनाएं गए

इसी दौरान पुलिस ने 26 प्रकरणों में 61 लाख रुपये कीमती 700 किलोग्राम गांजा जब्त कर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वही चार प्रकरणों में आठ आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 75 हजार कीमती  53 ग्राम ब्राउन शुगर व एमडीएमए जब्त किया गया है. इसी तरह 7 प्रकरणो में 8 आरोपियों से 2500 बॉटल कफ सिरफ तो वहीं 8 प्रकरणों में 12 आरोपियों से 15,000 नग नशीला टैबलेट जब्त की गई है. इसी तरह 8 प्रकरणों में 12 आरोपियों से 10,000 नग नशीला इंजेक्शन जब्त किया गया है.