रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में कई बड़ी घटनाएं घटी है. जिसमें कहीं सड़क दुर्घटना में लोगों की जान गई है तो अन्य घटनाओं में कुछ घायल हुए हैं. वहीं लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई और कहीं चलती वाहन में आग लग गई.

पहली घटना राजधानी रायपुर से है. ट्रेक्टर चालक ने किसान नेता के कार को ठोकर मार दी. हादसे में किसान नेता और उनकी मां बाल-बाल बच गईं. दूसरी घटना दंतेवाड़ा की है. यहां कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हुआ. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल है. तीसरी घटना सूरजपुर से है. यहां तेंदू पत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. चौथी घटना सरगुजा जिले अंबिकापुर के गांधीनगर की है. यहां एक अज्ञात पुरुष की अधजली लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पांचवी घटना कोरबा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई है. छठवीं घटना कबीरधाम जिले की है. चिल्फी थाना के कबरी पथरा जंगल में महिला की सड़ी गली लाश मिली है. घटना की सूचना पर पहुंची पोलइ जांच में जुट गई है. वहीं सातवीं घटना जशपुर जिले की है. तेज रफ्तार बाइक खेत में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं 2 को मामूली चोट आई है.

ट्रेक्टर ने कार को मारी टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसान नेता वैगेन्द्र सोनबेर की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई. सड़क हादसे में किसान नेता बाल-बाल बचे. ट्रेक्टर चालक ने किसान नेता की कार को जोरदार टक्कर मर दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रेक्टर की ट्राली कार के ऊपर पलट गई. वहीं किसान नेता सोबनेर की मां को गंभीर चोट आई है. सोनबेर किसान नेता राकेश टिकैत की टीम का सदस्य हैं. यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है.

कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

दंतेवाड़ा। जगदलपुर गीदम मार्ग पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कार और मोटरसाइकिल में हुए भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हुआ है. घायल का इलाज डिमरा पाल मेडिकल कॉलेज में जारी है. मोटरसाइकिल में तीन युवक सवार थे. तेज रफ्तार कार जगदलपुर से किरंदुल की ओर जा रही थी. तभी जवांगा मोड के पास बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया. यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है.

महिला पर भालू ने किया हमला

सरगुजा। तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है. यह मामला उदयपुर थाना इलाके के ग्राम बासेन का है.

अज्ञात अधजली लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा। ग्राम कोलडीहा पिलखा पहाड़ में एक अज्ञात पुरुष की अधजली लाश मिली है. लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. फिलहाल अधजली लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

चलती कार में लगी आग

कोरबा। बगदेवा बॉर्डर एनएच मार्ग जिला बिलासपुर पर एक चारपहिया वाहन में भीषण आग लगी. कार में सवार दम्पति ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं धू-धू कर कार जलती रहती है. घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गई. घटना की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है चारपहिया वाहन कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही थी.

महिला की मिली सड़ी-गली लाश

कवर्धा। कबरी पथरा के जंगल में महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. महिला की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चिल्फी थाना के कबरी पथरा जंगल की घटना है. जानकारी के अनुसार, चरवाह गाय चराने जंगल की ओर गया था. इस दौरान उसने महिला की सड़ी-गली लाश देखी और मौके से भागकर ग्रामीणों को तत्काल घटना की सूचना दी. जहां ग्रामीणों ने चिल्फी पुलिस को मामले की जानकारी दी और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिले की रहने वाली सुरपतिया बाई के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है महिला हत्या की गई है. महिला का शव करीब एक सप्ताह पुराना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

जशपुर। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 को मामूली चोट आई है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पंडरीपानी का है.