रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक बार फिर टेस्ट ज्यादा होने से कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. आज 1 हजार 188 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 661 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 2 लाख 60 हजार 56 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अभी वर्तमान में 12 हजार 962 कोरोना मरीज सक्रिय है, जिनमें से किसी का घर और किसी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक 3 हजार 319 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. राज्य में आज 29 हजार 500 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

देखिए अपने जिले की स्थिति