रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट अपने शुभारंभ के कुछ मिनटों बाद ही बैठ गई. वेबसाइट के लिंक www.tourism.cg.gov.in पर क्लिक करते ही मेन्टेनेन्स के लिए वेबसाइट डाउन करने का मैसेज लिखा आता है.
माना जा रहा है कि अधिकारियों ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ वेबसाइट की सीएम भूपेश बघेल के हाथों लांचिंग करा दी. जिसकी वजह से ही कुछ मिनटों बाद ही वेबसाइट पर दिक्कतें शुरु हुई और उसे मेंटेनेंस के लिए डाउन करना पड़ा.
आपको बता दें रविवार सुबह मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट सीएम भूपेश बघेल ने लांच किया था इसके साथ ही उन्होंने सिरपुर भ्रमण हेतु बस सेवा का शुभारम्भ करते हुए पर्यटक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दौरान पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और पर्यटन मंडल के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.