रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के निर्विरोध हुए चुनाव में भारत सिंह प्रांतीय अध्यक्ष तो कुंदन सिंह ठाकुर युवा प्रभाग के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए. सभी पद के लिए केवल एक-एक नामांकन हुआ भरा गया था. चुनाव राजधानी के टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में हुआ.
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के चुनाव में एकता की मिसाल पेश की गई. प्रदेश अध्यक्ष समेत कुल 7 पदों के लिए हुए चुनाव में सिर्फ एक-एक नामांकन भरा गया. इस तरह से सातों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मदन कोर्पे, प्रांतीय महासचिव एचएल नायक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष फूल सिंह नेताम, प्रांतीय सचिव वीएस आतराम, प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रभाग वंदना उइके और प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रभाग कुंदन सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया.
नवनियुक्त युवा प्रभाग का प्रांतीय अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, जो विश्वास मुझ पर किया गया है, उस पर खरा उतरने का पूरी कोशिश करूंगा. समाज के पूर्व अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने बताया कि चुनाव को विधिवत तरीके से संपन्न कराए जाने की बात कही. इसके पूर्व 21 फरवरी को विभिन्न कारणों से चुनाव अधिकारी अकबर राम कोर्रम (सेनि आईपीएस) ने चुनवा स्थगित किया गया था.