योगेश राजपूत, बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो सगी बहनें बीते 14 दिनों से लापता हैं। एक बहन नाबालिग है और दोनों के पुणे ले जाए जाने की आशंका जताई जा रही है। गुमशुदा बेटियों की तलाश के लिए परिजनों ने जब थाने का चक्कर लगाया तो उन्हें न तो मदद मिली, बल्कि उल्टे फटकार का सामना करना पड़ा। मामला जब वार्ड पार्षद के संज्ञान में आया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और एक टीम को परिजनों के साथ महाराष्ट्र भेजने की तैयारी शुरू की है। इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


यह पूरा मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 विद्यनगर का है, जहां रहने वाले धनसाय वर्मा की दो बेटियां 19 वर्षीय रेश्मा और नाबालिग सोनिया 9 मई को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकलीं और फिर लौटकर नहीं आईं। परिजनों ने दो दिनों तक अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों की रिपोर्ट और पड़ताल के आधार पर पता चला कि दोनों बहनों को आखिरी बार बेमेतरा चौपाटी के पास कवर्धा की ओर जाने वाली बस में बैठते देखा गया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी यह पुष्टि हुई कि दोनों पुणे की ओर रवाना हुई थीं। परिजनों ने यह आशंका जताई कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला, जो कि पुणे में निवास करती है, उन्हीं के साथ उनकी बेटियां गई होंगी। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां उस महिला के संपर्क में थीं और अब पुणे में किसी ठेकेदार के साथ हैं।
परिजनों का यह भी आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार थाने में गुहार लगाई, तो पुलिस ने सहयोग करने के बजाय उन्हें डांट-फटकार लगाई और यहां तक कह दिया कि अगर पुणे जाना है तो खर्च खुद उठाना पड़ेगा। इससे आहत परिजन वार्ड पार्षद रीता पांडे के पास पहुंचे। पार्षद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं सिटी कोतवाली जाकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और तत्काल कार्रवाई की मांग की। पार्षद रीता पांडे के हस्तक्षेप के बाद अब पुलिस ने एक टीम गठित कर परिजनों के साथ महाराष्ट्र भेजने की तैयारी शुरू की है।
बेमेतरा थाना प्रभारी चन्द्रवंशी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते एक टीम महाराष्ट्र भेजी जा रही है। पीड़ित परिवार का एक सदस्य भी जा रहा है। लड़कियों की पुणे होने की सूचना मिली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें