सत्या राजपूत, रायपुर। कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक महिला ड्यूटी डॉक्टर का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतका के साथ शारीरिक और यौन हिंसा की गई हो। इस घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर इस घटना की CBI जांच की मांग की है।
यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (UDFA CG) के पदाधिकारियों ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से कहा कि बंगाल के स्थानीय गुंडों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है, जिससे राज्य पुलिस और प्रशासन से न्याय की उम्मीद कम लग रही है। इसीलिए हम आपसे निवेदन करते है की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को अंजाम देने वालो को सजा दिलवाने के लिए इस घटना की CBI जांच करवाई जाए वरना मृत महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिल पाएगा।
UDFA CG ने कहा कि इस घटना से सीख लेते हुए हमे छत्तीसगढ़ में कार्यरत डॉक्टर्स और विशेषकर महिला चिकित्सकों के लिए हर मेडिकल कॉलेज के साथ जिले एवं ब्लॉक के अस्पतालों में उपयुक्त सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे ऐसी अप्रिय घटना किसी भी महिला डॉक्टर या किसी भी महिला के साथ हमारे राज्य में न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक