सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कुछ खास प्लान किया है. इस प्लान को जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने तीन कैटेगिरी में बाँटा है. प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी. जेसीजीजे इस प्लान के तहत निकाय चुनाव लड़ेगी.

लल्लूराम डॉट कॉम से एक्सक्लूजिव बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद चार नगर निगम बीरगाँव, भिलाई-चरौदा, रिसाली और भिलाई में चुनाव होने हैं. इसके साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों के साथ ही वार्डों के उपचुनाव भी होंगे. चुनाव को लेकर हमने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है. हमने निकाय चुनाव को लेकर कुछ अलग ही इस बार प्लान किया है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो सत्ता और न ही धन है लेकिन हमारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. हमने योग्य प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है. हम स्वर्गीय अजीत जोगी की विचारधारा को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जोगी के सपनों को सच करने के लिए जनता का भरपूर समर्थन हमें चुनाव मिलेगा.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्थानीय मुद्दों का चुनाव है. एक-एक वार्ड में हम स्थानीय जनता के बीच उनके ही मुद्दे को लेकर जाएंगे. एक-एक सीट पर छत्तीसगढ़ियों का हक और इस बार मैदान में वहीं उतरेंगे. छत्तीसगढ़ियावाद की लहर इस चुनाव में देखने को मिलेगी.

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ निकाय चुनाव को लेकर हमने A, B, और C कैटेगिरी प्लान किया है. इस प्लान के बारे में फिलहाल अभी खुलासा नहीं करूँगा. लेकिन यह जान लीजिए हमारे चुनाव का यही तीन फार्मूला होगा. इस फार्मूले के तहत जन मुद्दे, लोकप्रिय प्रत्याशी और वे चेहरे जो आज कहीं और वे सब दिखेंगे. इतना कह सकता हूँ कि भाजपा और कांग्रेस में निकाय चुनाव के दौरान जो हड़कंप मचेगा उसका सीधा लाभ जोगी कांग्रेस को मिलेगा.

सुनिए बातचीत…..