रोहित कश्यप,मुंगेली। मुंगेली जिले के नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मुंगेली नगर पालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत पथरिया, सरगांव और लोरमी में कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. इसमें खास बात यह है कि मुंगेली नगरपालिका के मौजूदा अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सोनी अपनी सीट नहीं बचा पाई.
जिलेवार आंकड़ों की बात करें, तो मुंगेली नगर पालिका के कुल 22 वार्डों में से 11 वार्ड पर बीजेपी, 9 वार्ड पर कांग्रेस, 1 पर निर्दलीय और 1 पर जोगी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. लेकिन यहां नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ना तो कांग्रेस के लिए राह आसान है और न ही बीजेपी के लिए, क्योंकि अगर कांग्रेस को निर्दलीय एवं जोगी कांग्रेस का समर्थन मिलता है. तब भी बीजेपी के पास 11 सीट है. इस स्थिति में बराबरी का दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा.
वहीं नगर पंचायत पथरिया के कुल 15 वार्ड में से कांग्रेस को 10 सीट, भाजपा को 4 और निर्दलीय को 1 सीट मिला हैं. इस स्थिति में यहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.
नगर पंचायत सरगांव के कुल 15 वार्ड में से कांग्रेस को 8, भाजपा को 5 और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में यहां भी कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय है.
नगर पंचायत लोरमी के 15 वार्डों में कांग्रेस को 6, भाजपा को 5 और जोगी कांग्रेस को 4 सीट मिले है. ऐसे में यहाँ अध्यक्ष किस पार्टी से होगा. यह कहा नहीं जा सकता है.