हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय बैठक की. जिसमें संभागीय समन्वय को बुलाकर निकाय चुनाव पर रणनीति बनाई गई और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी जल्द ही प्रत्योशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. बीजेपी शहरी मुद्दों के सहारे सरकार को जनता के सामने एक्सपोज करेगी.

छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. कल से नामांकन का क्रम शुरू होगा. इसलिए प्रदेश की स्थानीय निकाय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में हमने सभी संभागीय समन्वयको बुलाया है. भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से अपने प्रत्याशियों के बारे में विचार करने वाली है. लोकतंत्र के हिसाब से लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रिया अपनाई जाती है, यह प्रदेश लोकतंत्र की प्रक्रिया को पीछे धकेलने में लगा हुआ है. यहां की सरकार ने जिस प्रकार से जो चुनाव सीधे जनता चुनती थी उन चुनाव को इनडायरेक्ट कर दिया है. यह पीछे जाने वाला कदम है. लोकतंत्र को आगे बढ़ाने वाला कदम नहीं है. जब जनता के द्वारा सीधे चुनाव होते थे तो जनता के प्रति जवाबदेही भी ज्यादा होती थी. उस चुनाव में लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन होता था लेकिन इस सरकार ने लोकतंत्र पर कुठाराघात किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के मंसूबे शुरू से ही खराब है. इनडायरेक्ट चुनाव में सब जानते हैं कि बाद में क्या होता है. धनबल का उपयोग करके सरकार के अपने लोगों बैठाने की आधारशिला रखी है. इसका जनता इस चुनाव में माकूल जवाब देगी और इनको हराकर घर में बैठायेगी. जल्द उम्मीदवारों की सूची आना शुरू हो जाएगा. 6 तारीख तक नामांकन होना है. सरकार ने लोकतंत्र पर प्रहार किया है. इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. देश में आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार केंद्र में बनी जिसने एक कार्यकाल में योजनाएं बनाई क्रियान्वयन किया और उसके रिजल्ट भी जनता के सामने आए. इसलिए जनता ने हमें केंद्र में फिर चुना. हमने जो जनता के लिए शहरी क्षेत्र के लिए लाए थे उनको भी ठीक से लागू नहीं कर पा रहे हैं. हम इस मुद्दे के भी सहारे सरकार को जनता के सामने एक्सपोज करेंगे. केंद्र से जो पैसा आता है एक एक पैसे का हिसाब इनको देना होगा.

बैठक में प्रभारी अनिल जैन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, संगठन मंत्री सौदान सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद रहे. संभागीय चयन समिति के सदस्य और मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और प्रवक्ता भी मौजूद रहे.