रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरु हो गए हैं. भाजपा-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. कई वार्डो में कांग्रेस भाजपा के दिग्गज नेताओं पर निर्दलीय भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. रायपुर की बात करें तो यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता जो की महापौर पद के दावेदार है, सभी पीछे चल रहे हैं.
वर्तमान महापौर और कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड न. 57 से पीछे चल रहे हैं. इसी तरह से कांग्रेस के ही ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन पीछे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी से पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला शहर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर पीछे चल रहे हैं.
हालांकि ये दोपहर 11.30 बजे तक के आकड़े थे और अभी आगे पीछे चलने का दौरा लगातार बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-
BREAKING : लवन नगर पंचायत में निर्दलीयों ने भाजपा और कांग्रेस को चटाया धूल
BREAKING- डभरा नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी को मिली करारी हार….
BREAKING : बारसूर नगर पंचायत में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस की करारी हार निर्दलीयों से भी पीछे
BREAKING : मंत्री रविन्द्र चौबे के क्षेत्र में भाजपा का कब्जा, देवकर नगर पंचायत में कांग्रेस की हार