रायपुर। पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 37 किलो गांजा के साथ 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त की गई गांजे की कीमत 1 लाख 60 हजार आंकी गई है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और कोण्डागांव से इलाहाबाद ले जा रहे थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाईन पुलिस की टीम ने केनाल रोड स्थित बाठिया नर्सिंग होम के पास कुछ व्यक्ति को बैग लेकर संदिग्ध हालत में दिखे. उनसे बाचतीच करने का प्रयास करने पर वे लोग भागने का प्रयास करने लगे. जिस पर टीम ने घेराबंदी कर 4 लोगों को पकड़ा. पूछताछ पर गोलमोल जवाब देने लगे. जिसके बाद उनका बैग चेक किया गया, तो उससे गांजा बरामद हुआ.
आरोपी दिलीप मिश्रा, सुकरू भारतीया, ओम प्रकाश निषाद एवं सुरेश कुमार निषाद निवासी इलाहाबाद एवं भदोही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पास से 37 किलो ग्राम गांजा कीमती करीब 1 लाख 60 हजार है. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग गांजा को कोण्डागांव से लेकर ईलाहाबाद जा रहे थे.