संजीव शर्मा, कोंडागांव. ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के स्तर को लेकर भले ही समय-समय पर सवाल उठते रहे हों, लेकिन अब हालात तेजी से बदलते नज़र आ रहे हैं. कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड के ग्राम गारावंडी की एक आंगनबाड़ी केंद्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नन्हें बच्चे अपनी नन्हीं ज़ुबान में बड़े-बड़ों को मात देने वाला आत्मविश्वास दिखा रहे हैं.

वीडियो में जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों से सवाल पूछती हैं — “हमारे सरपंच कौन हैं?”, “विधायक कौन हैं?”, “मुख्यमंत्री कौन हैं?”, “राष्ट्रपति कौन हैं?” — तो बच्चे बिना झिझक के फटाफट जवाब देते हैं. इतना ही नहीं, कई बच्चों को राष्ट्रीय प्रतीक, तिरंगा और बाल अधिकारों से जुड़ी बातें भी याद हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग बच्चों की समझदारी, आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति रुचि की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इसे “नई पीढ़ी की नई सोच” बताते हुए आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं की मेहनत को भी सराहा है.
आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को रोज़ाना खेल-खेल में पढ़ाने की पद्धति अपनाई जाती है ताकि वे न केवल याद करें बल्कि समझ भी सकें. वहीं, गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण अंचल में इस तरह की पहल बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही दिशा और प्रेरणा मिले तो ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी किसी से कम नहीं. शिक्षा की यह नई लहर अब गांव-गांव तक पहुंच रही है, और केशकाल क्षेत्र के गारावंडी जैसे छोटे से गांव से उठी यह पहल पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें