सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का तेरहवां सत्र का 7 मार्च से शुरू हो रहा है. सत्र के लिए अब तक विधायकों ने सरकार से जानकारी के लिए 12 सौ सवाल लगाए हैं. सत्र के दौरान 11 मार्च को बजट पेश होने की संभावना है. इस बार एक लाख करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान है.

राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. सत्र के दौरान कुल 13 बैठक होंगी. वहीं शुक्रवार तक की स्थिति में कुल 12 सौ सवाल लगाए गए हैं. इनमें से 537 तारांकित, 494 अतारंकित सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं. वहीं 89 तारांकित और 80 अतारांकित सवाल ऑफलाइन लगाए गए हैं. सत्र के दौरान आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी पेश होंगे. इसके अलावा मदनवाड़ा, ताड़मेटला न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती है.