रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बारदाना खरीदी के लिए केंद्र से मिली राशि का मुद्दा उठा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने पूछा कि क्या धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध कराती है? केंद्र सरकार ने बारदाना खरीदी के लिए कितनी राशि उपलब्ध कराई? सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं कराती.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार केंद्र को बदनाम करने के लिए ढिढोरा पीट रहे थे कि केंद्र बारदाना नहीं दे रही है. केंद्र को बदनाम करने का काम सरकार के मुखिया से लेकर यहां तक की गई. प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया. आज सच्चाई कबूल की गई है कि केंद्र का काम बारदाना उपलब्ध कराने का नहीं है.

इसके बाद कौशिक ने पूछा कि केंद्र ने कितना बारदाना दिया? साय ने बताया कि साढ़े तीन लाख गठान बारदाना की जरूरत थी. जुलाई के मध्य में 1 लाख 45 हजार गठान बारदाना के लिए पैसा जमा किया. बाद में केंद्र सरकार ने 1 लाख 43 हजार गठान बारदाना की स्वीकृति दी थी. लेकिन 1 लाख 9 हजार गठान मिला.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार ने करीब चार लाख गठान बारदाना गठान की जरूरत बताई लेकिन केंद्र को 1 लाख 45 हजार गठान बारदाना का ही आर्डर दिया गया. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र ने बारदाना देने की बारी आई तो जितना कहा था उसमें कटौती कर दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना की वजह से इस साल जुट फैक्ट्री भी बंद थी. इस वजह से भी सप्लाई प्रभावित हुई. हमने जो डिमांड दिया वहां से कहाँ गया कि हम नहीं दे पाएंगे. इसके बाद 1 लाख 45 हजार गठान बारदाना की सहमति बनी थी. पूरी धान खरीदी खत्म हो गई बावजूद इसके आज तक पूरा बारदाना नहीं मिला.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि 70 हजार प्लास्टिक बोरा का ऑर्डर सरकार ने किया था. लेकिन इसकी पूरी सप्लाई भी नहीं की गई? प्रेमसाय सिंह ने कहा कि जो सप्लाई नहीं किया उन आपूर्ति कर्ताओं के भुगतान की दस फीसदी की राशि रोकी गई है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों में बाजार से बारदाना खरीदा. 60-70 रुपये में किसानों ने बारदाना खरीदा है. क्या उस दर से किसानों को भुगतान होगा? मंत्री ने कहा कि 15 रुपये की दर से किसानों को भुगतान होगा. इस पर कौशिक ने कहा कि ये किसानों का शोषण है. किसानों के साथ अन्याय है.

बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि किसानों को बारदाना की क़ीमत 15 रुपये तय करने का आधार क्या है? बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि जूट कमिश्नर से बारदाना खरीदी की बाध्यता है क्या? मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत जूट कमिश्नर से ही बारदाना की खरीदी की जाती है.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि जेम पोर्टल से कितना बारदाना किस दर से खरीदा? उसके लिए भारत सरकार से क्या निर्देश थे? प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि 37 हजार गठान बारदाना की खरीदी की गई. प्रति बोरा 20 रुपये 50 पैसे से लेकर 21 रुपये तक की खरीदी की गई.