रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले सत्र का अंतिम दिन पूर्व के दिनों के तरह की हंगामाखेज रहा. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने धान के समर्थन मूल्य को लेकर हंगामा किया.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने धान के समर्थन मूल्य पर कहा कि गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं. वहीं धान की क्वालिटी को लेकर भी सवाल खड़े किए गए. वहीं सदन में चित्रकोट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कसीदे पढ़ते हुए कहा कि सीएम नायक फिल्म के हीरो की तरह हैं.