रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2 से 6 जुलाई तक चलेगा. सत्र के दौरान कुल पांच बैठके होंगी. चतुर्थ विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा. विधानसभा सचिवालय के सूत्रों की माने तो आज शाम तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान अगस्त में मानसूत्र सत्र की तिथि प्रस्तावित की गई थी, लेकिन चुनावी साल होने की वजह से अब सत्र का आयोजन जुलाई में किया जा रहा है.

विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर विपक्षी दलों की तगड़ी घेराबंदी सदन में देखने को मिल सकती है. चूंकि मानसून सत्र के ठीक बाद चुनाव होने हैं, ऐसे में विपक्ष हर उन मुद्दों को सदन में उठाने की कवायद करता नजर आ सकता है, जिससे सरकार को मुश्किलों में डाला जा सके. इधर अधिसूचना जारी होते ही विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार को घेरे जाने वालों मुद्दों की फेहरिस्त भी तैयार की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा.