रायपुर। ‘बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़ियां स्वाभिमान के’ स्लोगन को धरातल पर उतारते हुए नाॅर्थ अमेरिका में भी छत्तीसगढ़ियां लोगों ने दौड़ लगाई. नाॅर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) संगठन के सदस्यों ने बड़े ही जोश और उमंग के साथ ‘रन विथ छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

नाचा एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश कर अपनी टीम के साथ अमेरिका से वर्चुअल मैराथन कार्यक्रम में शामिल होकर दौड़ते हुए का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस महामारी के दौरान 2 साल पूरे करने और इस कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है. गणेश कर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अधिक होने चाहिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आज प्रदेश भर में वर्चुअल मैराथन आयोजित की गई थी. इस मैराथन में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लाखों बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने एकजुटता दर्शाने के लिए भारी संख्या में अपनी सहभागिता की, बल्कि ‘रन विथ छत्तीसगढ़ की सतरंगी छटा’ सात समंदर पार शिकागो नाॅर्थ अमेरिका में भी खिलकर सामने आई.