नितिन नामदेव, रायपुर. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ चुनाव सहप्रभारी मनसुख मांडविया आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश चुनाव सहप्रभारी बनने के बाद मांडविया का ये पहला दौरा है. सुबह 9:15 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. जहां वे करीब 10 घंटे बिताएंगे. इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठकें होंगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दल तैयारियों में लग गए हैं. बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है. बीजेपी 14 के आंकड़े को बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. यही वजह है कि यहां पिछले 1-2 महीने से केंद्रीय नेताओं का आनाजाना लगा हुआ है.
पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर का दौरा कर चुके हैं. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सभा की. अब एक बार फिर अमित शाह के दौरे की चर्चा है. भाजपा छत्तीसगढ़ में अपना वर्चस्व वापस लाने के लिए तैयारी में लगी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें