अमित पांडेय, खैरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अवेली स्थित एक गोदाम में बीती रात आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। आग की वजह से गोदाम में रखा कृषि उपयोगी सामान, जैसे बीज, खाद और कृषि उपकरण आदि पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। आज सुबह गांव वालों ने जब गोदाम में आग देखी तब उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय संपर्क कर दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, गोदाम में सिचाईं करने के लिए प्लास्टिक के पाइप और उर्वरक भी रखे थे, जिसकी वजह से आग और भड़क गई। गोदाम से उठता काले धुँवे के गुब्बार को देख आसपास के सभी लोग सहम गए। गोदाम के मालिक लीलाराम देवांगन ने बताया कि अंदर लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया।
बता दें कि गोदाम में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बहरहाल, स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है और आग से प्रभावित परिवार को उचित सहायता का आश्वासन दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें