रायपुर. मौसम में फिर से गुरुवार को अचानक बदलाव आ गया. सुबह से प्रदेश के अनेक इलाकों में बादल छाए रहे, वहीं राजधानी सहित कई जगहों पर बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, मढ़ता महाराष्ट्र से एक द्रोणिका बानी थी, उसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है. इसी की वजह से मौसम में अचानक बदलाव आया है. रायपुर की बात करें तो न्यूनतम तापमान बढ़ा है, ऐसे ही हालात अन्य जगहों के हैं. रायपुर का गुरुवार को तापमान 15.4 सेंटिग्रेड रहा, जो बुधवार के मुकाबले ज्यादा है. मौसम विज्ञानियों की माने तो रायपुर में बादल गुरुवार शाम तक छंट जाएंगे. हालांकि इस द्रोणिका का असर बस्तर डिवीजन में शुक्रवार तक रहेगा और इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है.