Chhattisgarh Weather Update: रायपुर. राजधानीवासी बुधवार को भीषण गर्मी और उमस से हलाकान रहे, वहीं गुरुवार को राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आकाश मेधमय रहने और गरज-चमक के साथ में बौछारें पढ़ने की संभावना है. हालांकि, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. उधर, प्रदेश में एक-दो जगहों पर अंधड़ चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उससे लगे उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित विस्तारित है. यहीं से एक द्रोणिका, रायलसीमा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में 15 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चल सकती है और वज्रपात की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव के साथ 20 मई तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है. 16 मई तक वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस, माना में 41 डिग्री, बिलासपुर में 41.8 डिग्री, पेंडारोह में 39.8 डिग्री, अम्बिकापुर में 39.2 डिग्री, जगदलपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान रायपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस, माना में 28.4 डिग्री. बिलासपुर में 29.3 डिग्री, पेड़ारोह में 25.6 डिग्री, अम्बिकापुर में 25.6 डिग्री, जगदलपुर में 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.