38th National Games. टीम उत्तराखण्ड के अजय वर्मा और हर्षित ने आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया. हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन मुकाबले में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि कांस्य पदक कमल और अभिषेक टीम हरियाणा ने जीता.
इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक पेपर महिला वर्ग का सेमी फाइनल राउंड समाप्त हुआ और शीर्ष आठ टीम अब फाइनल खेलेंगी उनमें क्रमशः महाराष्ट्र, हरियाणा एवं राजस्थान शीर्ष पर हैं.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में जीता सिल्वर मेडल
वॉलीबॉल में तमिलनाडु ने दी सेमीफाइनल में मात
बता दें कि शनिवार को 38वें राष्ट्रीय खेल के पांचवे दिन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में तमिलनाडु ने राजस्थान के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में रोमांचक जीत हासिल की. रूद्रपुर में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट (Women’s Volleyball Tournament) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पहला सेट हारने के बाद, शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट 25-13, 25-11 और 25-13 से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें