मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने न केवल सड़क जाम कर दिया, बल्कि दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद माहौल भयावह हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, राताखार से दर्री जाने वाले बायपास मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोग मौके पर जमा हो गए और दो वाहनों को आग लगा दी. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. गुस्साए लोगों ने अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई.
बताया जा रहा है कि जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन के अंदर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा गया गैस सिलेंडर भी मौजूद है, जो कभी भी ब्लास्ट कर सकता है. लोगों की भीड़ को हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. कोरबा जिले के विभिन्न थाना-चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक